Lilian Garcia Announced Return: WWE Saturday Night's Main Event अब बेहद करीब है। 24 मई 2025 को इस शो का आयोजन किया जाने वाला है। WWE फैंस को उम्मीद है कि यह एकदम धमाकेदार और खास रहेगा। अब एक बड़े रिटर्न का ऐलान हो गया है और दिग्गज ने खुद ही अपनी वापसी के बारे में बता दिया है। यह और कोई नहीं, बल्कि लिलियन गार्सिया हैं।
लिलियन गार्सिया को WWE ही नहीं, बल्कि रेसलिंग जगत की दिग्गज रिंग अनाउंसर्स में से एक माना जाता है। गार्सिया ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वो WWE में फुल टाइम रिंग अनाउंसर के तौर पर नजर नहीं आएंगी। इसके बाद उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्क शनोक को जोड़ा गया।
अब लिलियन गार्सिया की वापसी देखने को मिलने वाली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला। इसी बीच वो माइक के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन द्वारा ऐलान किया कि वो Saturday Night's Main Event में वापसी करेंगी और बतौर रिंग अनाउंसर काम करने वाली हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में उत्साह दिखाते हुए लिखा,
"9 और दिन, फिर मैं रेसलिंग रिंग के अंदर दुनिया के सबसे अच्छे फैंस के सामने माइक पर रहूंगी। NBC Peacock पर आने वाले Saturday Night’s Main Event के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"
आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Saturday Night's Main Event के लिए अब तक किन मैचों का ऐलान हुआ है?
Saturday Night's Main Event के आयोजन में लगभग 8 दिन हैं और अब तक सिर्फ दो ही मैच ऑफिशियल हुए हैं। WWE ने जे उसो और लोगन पॉल के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफिशियल किया है। कुछ हफ्तों से दोनों के बीच स्टोरी चल रही है और अब वो आमने-सामने आने वाले हैं।
WWE द्वारा ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस का एक टैग टीम मैच भी बुक किया गया है। उनका सामना सीएम पंक और सैमी ज़ेन की जोड़ी से देखने को मिलेगा। यह स्टोरी Raw का मुख्य आकर्षण बनी हुई है और Saturday Night's Main Event में पता चलेगा कि किसका पलड़ा भारी रहता है। आने वाले समय में कुछ अन्य मैच भी ऑफिशियल हो सकते हैं।