Logan Paul Insults Jey Uso: WWE Saturday Night's Main Event में लोगन पॉल (Logan Paul) का बड़ा मैच होने वाला है। वो जे उसो (Jey Uso) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। उनके बीच स्टोरी बढ़िया रही है और अब फैंस की नजर मैच पर है। लोगन पॉल ने इससे पहले जे की जमकर बेइज्जती की और दावा किया कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनने लायक स्टार नहीं हैं।
IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर लोगन पॉल ने जे उसो का मजाक बनाया और कहा कि वो सिर्फ चैंपियन होने का नाटक कर रहे हैं। पॉल का मानना है कि वो कंपनी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद स्टार्स में से एक हैं, इसी वजह से उन्हें चैंपियन होना चाहिए। उन्होंने कहा,
"मेरी नजर में जे उसो कॉपी करते हैं। वो ऐसे व्यक्ति हैं, जो वर्ल्ड चैंपियन होने का नाटक कर रहे हैं। उनके पास वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल है, जो मुझे चाहिए, क्योंकि मैं WWE में हूं। मैं उन कुछ लोगों में से एक हूं, जो सबसे ज्यादा पैसा कमाकर देते हैं। मेरे पास टाइटल नहीं होना एक तरह से कंपनी के लिए नुकसानदायक है। इसी वजह से मैं जे उसो का सामना Saturday Night's Main Event में करने वाला हूं।"
उन्होंने आगे कहा,
"वो मनोरंजन करते हैं। वो ब्लडलाइन का हिस्सा हैं और उनके पास रेसलर्स का परिवार है। वो दूसरी या तीसरी पीढ़ी के रेसलर हैं लेकिन उनमें वो बात नहीं है। मुझे माफ कीजिए। उनका एंट्रेंस सॉन्ग अच्छा है। जब जे मेरे खिलाफ रिंग में होंगे, तब उन्हें और WWE फैंस को महसूस होगा कि मैं बेहतर रेसलर हूं।"
आप नीचे उनकी वीडियो देख सकते हैं:
WWE Raw के आखिरी एपिसोड में जे उसो और लोगन पॉल ने किया एक-दूसरे पर हमला
Raw के आखिरी एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरी को आगे बढ़ाया गया। लोगन पॉल ने शो की शुरुआत की और गुंथर के साथ सैगमेंट देखने को मिला। रिंग जनरल के जाने के बाद लोगन पर पीछे से जे उसो ने सुपरकिक लगा दी। जे उसो को बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मेन इवेंट में जे उसो को DQ से ब्रॉन ब्रेकर पर जीत मिल गई। शो के अंतिम कुछ सेकेंड में जे उसो रिंग में थे, तभी लोगन ने पीछे से आकर उनपर नॉकआउट पंच लगा दिया।