R-Truth Warns John Cena: WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना (john Cena) का बड़ा मैच होने वाला है। वो अपने सबसे बड़े फैन आर-ट्रुथ (R-Truth) का सामना करने वाले हैं। इसके पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड देखने को मिला, जहां आर-ट्रुथ ने प्रोमो कट करते हुए जॉन सीना को धमकी दी।
SmackDown में आर-ट्रुथ ने रिंग में एंट्री की और प्रोमो कट किया। उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ होने वाले अपने मैच के बारे में बात की। उन्होने बताया कि वो अपने बचपन के हीरो से नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि वो किसी और से लड़ रहे हैं। ट्रुथ ने कहा कि जॉन सीना बदल गए हैं। आर-ट्रुथ ने बताया कि वो जॉन को अपना दोस्त और भाई मानते थे।
आर-ट्रुथ के अनुसार जॉन सीना का समय के साथ उनके प्रति व्यवहार बदल गया। ट्रुथ ने माना कि जॉन सीना का नया रूप उन्हें पसंद नहीं है। पूर्व 24/7 चैंपियन ने कहा कि अगर उन्हें रेसलिंग को बचाना है, तो उन्हें जॉन सीना को बचाना होगा। आर-ट्रुथ ने कहा कि वो जॉन सीना को सही राह पर लाएंगे। उन्होंने Saturday Night's Main Event में अपनी जीत का दावा किया।
WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना vs आर-ट्रुथ के अलावा किन मैचों का आयोजन होगा?
जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच सिंगल्स मैच के अलावा शो में 4 अन्य मुकाबले देखने को मिलेंगे। डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच महीनों से दुश्मनी चल रही है और अब यह अंतिम चरण पर है। उनके बीच Saturday Night's Main Event में स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। WWE ने एक टैग टीम मैच भी बुक किया है, जहां सीएम पंक और सैमी ज़ेन का सामना सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर की जोड़ी से देखने को मिलेगा।
WWE ने दो चैंपियनशिप मैच भी ऑफिशियल किए हैं। जे उसो और लोगन पॉल के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मैच होगा। SmackDown के आखिरी एपिसोड द्वारा ज़ेलिना वेगा और चेल्सी ग्रीन के बीच भी मैच बुक हो गया। इसमें विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप दांव पर लगने वाली है। उम्मीद है कि यह सभी मैच रेसलिंग के हिसाब से तगड़े रहेंगे।