Drew McIntyre Injured Update: WWE Backlash 2025 में जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने अपनी यूएस चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड की। ये मैच बहुत ही खतरनाक रहा। मैच में एक खतरनाक घटना के तुरंत बाद मैकइंटायर को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। खैर अब उन्हें लेकर एक खास अपडेट सामने आ रहा है।
यूएस चैंपियनशिप मैच बहुत ही खतरनाक हुआ। जेफ कॉब ने डेब्यू कर नई ब्लडलाइन ज्वाइन की। उनकी और सोलो सिकोआ की मुकाबले में दखलअंदाजी देखने को मिली। इस कारण से ही जेकब फाटू ने नाइट को पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया। मैच में प्रीस्ट और मैकइंटायर ने क्राउड के बीच एक्शन दिखाया। वहां पर प्रीस्ट ने टेबल पर मैकइंटायर को चोकस्लैम लगाया। उस समय मैकइंटायर की लैंडिंग बेकार रही और उनका सिर नीचे जमीन पर टकरा गया। तुरंत ही मेडिकल टीम ने आकर मैकइंटायर की इसके बाद जांच की।
PWInsider ने अब अपनी रिपोर्ट में ड्रू मैकइंटायर की इंजरी को लेकर बयान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार मैकइंटायर को रियल में चोट लगी है और मेडिकल स्टाफ द्वारा उनकी जांच की जा रही है।
WWE Backlash 2025 में जीत के बाद जेकब फाटू नहीं दिखे खुश
एलए नाइट टॉप रोप से टेबल के ऊपर जेकब फाटू को मूव लगाने वाले थे लेकिन सोलो सिकोआ ने उन्हें हटा दिया था। इसके बाद जेफ कॉब ने आकर नाइट की हालत खराब की। हालांकि, इस चीज से फाटू खुश नहीं दिखाई दिए। मैच जीतने के बाद भी वो सोलो सिकोआ और जेफ कॉब को नजरअंदाज करते हुए चले गए। अब आगे की स्टोरी काफी मजेदार होने वाली है।