For Faster Reading Experience
Download Sportskeeda App!
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज को लेकर काफी सारा बिल्ड अप देखने को मिला। पिछले कुछ हफ्तों की तरह इस बार भी NXT के सुपरस्टार्स ने दखल दिया। मेन इवेंट के दौरान तीनों ब्रांड की लड़ाई देखने को मिली। जिसके बाद कैमरा बंद हुआ लेकिन उसके बाद फीन्ड का स्टील केज मैच बुक किया गया।
रॉ के बाद हमेशा से एक डार्क मैच देखने को मिलता है और इस बार यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड का सामना ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ।
हमेशा की तरह फीन्ड का मैच का लाल रंग की लाइट्स में हुआ। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने काफी जबरदस्त काम किया, जबकि ड्रू मैकइंटायरने अपने सभी मूव्स फीन्ड पर लगाने की कोशिश की लेकिन चैंपियन ने मैंडिबल क्लो और सिस्टर एबिगेल लगाकर मुकाबले को अपने नाम किया। फीन्ड ने काफी बार क्राउड की बातें सुनी और तीन बार सिस्टर एबिगेल ड्रू को मारा।
खैर, फीन्ड ने रॉ में आकर शानदार मैच जीता उससे पहले ड्रू मैकइंटायर ने एपिसोड के दौरान केविन ओवेंस के खिलाफ धमाकेदार मुकाबला फैंस को दिया था। अब सर्वाइवर सीरीज 2019 में यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड अपने टाइटल को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा आने वाले पीपीवी में क्या होता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं