• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस के अपने भाई और दुश्मनों पर जबरदस्त हमले के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
SmackDown

WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस के अपने भाई और दुश्मनों पर जबरदस्त हमले के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड देखने योग्य था। कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। SmackDown के एपिसोड की शुरुआत रोमन रेंस, जे उसो और पॉल हेमन ने की। इस दौरान केविन ओवेंस भी वहां आए। ओवेंस ने यहां रेंस का मजाक बनाया लेकिन रेंस ने उस समय सहन किया। बेली और नटालिया के बीच भी मैच देखने को मिला।

एक टैग टीम मैच भी देखने को मिला जहां रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और बिग ई ने डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा को हराया। बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला जहां साशा बैंक्स और कार्मेला ने अपनी बातें रखी। किंग कॉर्बिन और मर्फी एक बार फिर एक्शन में नजर आए। SmackDown के अंत में टैग टीम मैच देखने को मिला।

Ad

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 4 दिसंबर 2020

इस मैच का अंत DQ से हुआ और मैच के बाद रोमन रेंस ने जे उसो के साथ मिलकर केविन ओवेंस को सबक सिखाया। इसके बाद रोमन ने जे उसो पर भी हमला करके अपना गुस्सा निकाला। कहा जा सकता है कि SmackDown का एपिसोड जबरदस्त था। साथ ही बिग ई का नया थीम सॉन्ग भी चर्चा का विषय रहा।

इसके चलते फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आयी। इसलिए आइए इस हफ्ते SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।

Ad

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

Expand Tweet
Ad

(मुझे बिग ई का नया थीम और चाक का वापस लाना पसंद आया!! न्यू डे हमेशा अच्छा करती रहेगी उम्मीद करते हैं कि ये उनके सोलो पुश की शुरुआत होगी!!)

Expand Tweet

(मैं मानता हूँ कि SmackDown का एपिसोड रोमन रेंस और 6 मैन टैग टीम मैच की वजह से बढ़िया था। बाकी शो ठीक था लेकिन कुछ जगहों पर दिमाग हिला दिया था।)

Expand Tweet
Ad

(मुझे रोमन रेंस का व्यवहार पसंद है। वो काफी अभिमानी, डॉमिंनेंट और खतरनाक है।)

Expand Tweet

(हमें इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा लेकिन मुझे हील रोमन को देखने में आनंद आ रहा है।)

Expand Tweet
Ad

(SmackDown का अंत बढ़िया रहा। रोमन रेंस का कैरेक्टर हर हफ्ते बेहतर होते जा रहा है। वो टेलीविजन पर देखने लायक व्यक्ति है।)

Expand Tweet

(मैं रोमन रेंस का फैंस नहीं हूँ लेकिन उनके हील रन पर WWE ने बढ़िया काम किया!)

Ad
Expand Tweet

(अपने रास्ते में आने वाले को तबाह करके जाने का ये सबसे अच्छा उदाहरण है।)

Expand Tweet
Ad

(SmackDown का एपिसोड काफी बढ़िया था।)

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने तीन सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा, चैंपियन की चौंकाने वाली हार

Ad
Edited by
Ujjaval Palanpure
 
See more
More from Sportskeeda