WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 4 दिसंबर 2020

SmackDown
SmackDown

SmackDown का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कुछ बढ़िया चीज़ों की घोषणा की थी और बड़ी स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ते हुए नजर आयी। रोमन रेंस ने अपने ग्रुप के साथ शो की शुरुआत की थी और इस दौरान केविन ओवेंस भी वहां नजर आए। दोनों के बीच टाइटल मैच टीज़ होते हुए नजर आया।

WWE की दो सबसे बड़ी विमेंस स्टार बेली और नटालिया भी एक्शन में नजर आयी। इस दौरान बेली की शॉकिंग तरीके से हार देखने को मिली। WWE के 6 बड़े सुपरस्टार्स ने दिग्गज पैट पैटरसन को ट्रिब्यूट दिया। रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और बिग ई ने डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा को टैग टीम मैच में हराया।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने तीन सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा, चैंपियन की चौंकाने वाली हार

साशा बैंक्स और कार्मेला का इंटरव्यू भी देखने को मिला। दोनों के बीच बहस देखने को मिली और यहां से टीएलसी पीपीवी के लिए मैच तय होते हुए नजर आया। किंग कॉर्बिन और मर्फी का मैच देखने को मिला था और यहां किंग ने जीत दर्ज की। मेन इवेंट में टैग टीम मैच देखने को मिला। यहां रोमन और जे उसो का सामना केविन ओवेंस और ओटिस से हुआ।

रोमन देरी से आए और ओटिस पर बुरी तरह हमला किया। खैर, मैच का अंत DQ से हुआ। पहले जे उसो और रोमन ने केविन ओवेंस पर हमला किया। बाद में रेंस ने अपने ही साथी जे उसो पर भी हमला किया और इसने फैंस को मुख्य रूप से चौंकाया होगा। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड की वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।

SmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस से कायला ब्रेक्सटन ने सवाल किये। इस दौरान केविन ओवेंस आए और रोमन की बेइज्जती की। साथ ही उन्होंने रेंस को टीएलसी में एक मैच के लिए चैलेंज भी किया

- SmackDown में नटालिया ने बेली को सिंगल्स मैच में हराया

- SmackDown में पैट पैटरसन को ट्रिब्यूट देने के लिए टैग टीम मैच बुक किया गया। रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन और बिग ई ने डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा को टैग टीम मैच में हराया

- SmackDown में साशा बैंक्स और कार्मेला का अलग-अलग जगह से इंटरव्यू देखने को मिला

- SmackDown में किंग कॉर्बिन ने अपने साथियों की मदद से मर्फी पर जीत दर्ज की

- SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो का सामना केविन ओवेंस और ओटिस से हुआ। मैच का अंत DQ से हुआ और बाद में दोनों भाइयों ने मिलकर केविन पर हमला किया। रोमन ने इसके बाद जे उसो को निशाना बनाया

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now