• Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई की वापसी और उनके बीच हुई अनबन को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़
SmackDown

WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई की वापसी और उनके बीच हुई अनबन को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट बुक किये थे। इसके साथ ही एक बड़ा रिटर्न देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो SmackDown का खास थ्रोबाक एपिसोड रोचक रहा था। फैंस भी इस एपिसोड की तारीफ की जबकि कुछ लोग थोड़े निराश भी दिखाई दिए। इसलिए आइए SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रयाओं पर नजर डालते हैं।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

Ad
Expand Tweet

(जिमी उसो चले गए और सिजेरो ने इसका फायदा उठाकर रेंस पर हमला किया। SmackDown का क्या शानदार अंत हुआ है।)

Expand Tweet
Ad

(क्या ये दोनों एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं? ये अच्छी दुश्मनी होगी।)

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की सबसे बड़ी जीत को दिग्गज ने किया था बर्बाद, WWE चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही गंवाई चैंपियनशिप

Ad
Expand Tweet

(रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो ही कारण थे जिसकी वजह से SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा। ये सही मायने में उनका ही शो है।)

Expand Tweet

(जिमी उसो इस समय चल रही चीज़ों को लेकर काफी ज्यादा सही है।)

Ad
Expand Tweet

(SmackDown असल में Raw से काफी ज्यादा आगे है। मैं रोमन रेंस और द उसोज़ को पूरे दिन देख सकता हूँ। द हर्ट बिजनेस शानदार थी लेकिन WWE ने उन्हें काफी जल्द अलग कर दिया।)

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हार

Expand Tweet
Ad

(विमेंस टैग टीम डिवीजन की चीज़ के अलावा सभी चीज़ SmackDown में बढ़िया रही थीं।)

Expand Tweet

(SmackDown का अंत जबरदस्त रहा। सिजेरो ने बढ़िया काम किया, मुझे उम्मीद है कि वो बेल्ट जीत जाएंगे।)

Ad
Expand Tweet

(देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा। जरूर हमनें पुराने SmackDown स्टेज की उम्मीद की थी लेकिन ये ही शानदार था। मुझे WWF का क्लासिक लोगो पसंद आया (भले ही ये SmackDown की शुरुआत से पहले का है।)

Ad
Expand Tweet

(इस समय थ्रोबैक SmackDown को लेकर मुझे एक सवाल है कि क्या WWE भूल गया कि SmackDown का डेब्यू 1999 में हुआ है? अगर वो स्क्रैच लोगो और एटीट्यूड के चिन्ह का उपयोग करते तो ज्यादा बेहतर होता लेकिन उन्होंने 80 के दशक की चीज़ों का उपयोग किया।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Ad
 
See more
More from Sportskeeda