वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज शतकीय पारी खेले अभी 40 दिन भी नहीं हुए थे कि डिविलियर्स ने एकबार फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खबर लेना शुरू कर दिया और कई और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। मौका था 2015 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच का।
दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती संघर्ष के बाद जब डिविलियर्स बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम का स्कोर 30 ओवरों में 146/3 था। उसके बाद जो हुआ वो इतिहास है।
उन्होंने 66 गेंदों पर 17 चौके और 8 छक्कों की मदद से 162 रन बना डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने कई सर्वकालीन और विश्वकप रिकॉर्ड तोड़े और नए स्थापित किये।
मजेदार बात यह रही कि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर, 2 मेडेन, 9 रन और 2 विकेट हासिल किए थे लेकिन अगले 5 ओवरों में होल्डर ने 95 रन लुटा दिए। इसमें पारी के अंतिम ओवर में दिए 34 रन भी शामिल है, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 400 के पार चला गया।
लेखक- साहिल जैन
अनुवादक- ऋषिकेश सिंह