आपने सही पढ़ा, 33 रनों की पारी इस सूची में शामिल है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है लेकिन 220 गेंदों पर 33 रनों की डिविलियर्स की यह पारी उनकी सबसे अच्छी पारियों में एक है। 430 रनों के जवाब में जब दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम दिन अपनी पारी शुरू की तो उनका स्कोर 77/4 था और खेल खत्म होने के समय 248/8। इसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया । डिविलियर्स अपने छवि के उलट लगातार गेंद रोकते रहे और क्रीज पर 4 घण्टों से ज्यादा टिके रहे। फॉफ डुप्लेसी ने 110 रनों की पारी खेली और 7 घण्टों से ज्यादा क्रीज पर टिके रहे और टेस्ट मैच बचाने के सबसे बड़े हीरो वही थे लेकिन डिविलियर्स की इस पारी के बिना शायद वो भी कुछ नहीं कर पाते। डिविलियर्स और डुप्लेसी ने 67 ओवरों में 89 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को हार के मुंह से बाहर निकाल लिया। यह पारी 15 के स्ट्राइक रेट से खेली गई थी लेकिन ये उनकी किसी शतकीय पारी से कम नहीं थी।