18 जनवरी 2015 के दिन क्रिकेट इतिहास के सुनहरों दिनों में एक बन गया, जिसे खेल प्रेमी कभी ना भूल पाएंगे। यह वह दिन था जब गेंदबाजों के पास कोई मौका ही नहीं था । इस दिन अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स ने क्रिकेट इतिहास के कई कीर्तिमान ध्वस्त किये और नए बनाये भी। 247 रनों की सलामी साझेदारी के बाद जब डिविलियर्स तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे तो किसी ने नहीं सोचा था कि आगे क्या होने वाला है। 39वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर एकदिवसीय इतिहास का सबसे तेज शतक ठोंक डाला। 44 गेंदें, 149 रन, 16 छक्के ये सब सिर्फ 59 मिनटों के भीतर। उन्होंने गेंद को मैदान के हर कोने में पहुंचाया और क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी में से एक खेल डाली। डिविलियर्स की इस पारी ने हाशिम अमला (153) और रोसऊ (128) की पारियों को पीछे छोड़ दिया। इस लिंक पर डिविलियर्स की उस धुआंधार पारी का आप वीडियो देख सकते हैं