युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की 10 खास तस्वीरें

भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से कनेक्शन रहा है। ऐसे में ये कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। भारत के आक्रामक बल्लेबाज़ युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच ने शादी की है। दोनों जोड़े काफी खूबसूरत और खुशहाल हैं। लम्बे समय तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद जोड़े ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई है। यद्यपि इस शादी में बहुत ही करीबी लोग शामिल हुए। जिसमें दोनों के पारिवार के सदस्य, दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए हैं। इस खूबसूरत रिश्ते का पहले प्री-वेडिंग शूट हुआ। जहां से काफी बेहतरीन तस्वीरें सामने आयीं। इसमें भारतीय टीम भी शामिल हुई। शादी का जश्न यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। आगे मुंबई और गोवा में इसका उत्सव होगा। इसके अलावा 7 दिसम्बर को दिल्ली में इस शादी का रिसेप्शन भी है। हम आपके लिए इस शादी की कुछ बेहतरीन तस्वीरें लाये हैं: प्री वेडिंग फोटोशूट युवराज सिंह और हेजल कीच ने बीते कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया। उसके बाद दोनों ने शादी करने का ऐलान किया। जिसके लिए दोनों के फैंस काफी उतावले रहे। अंतत: वह लम्हा आ ही गया। जिसमें ये बेहतरीन प्री-वेडिंग तस्वीरें काफी खास हैं। इस तस्वीर में ये जोड़ा काफी शानदार लग रहा है। इन तस्वीरों का कलेक्शन युवराज और हेजल ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें आलराउंडर युवराज हेजल के माथे पर किस कर रहे हैं। जो काफी रोमांटिक है। संगीत सेरेमनी के लिए तैयार होते हुए मंगलवार की शाम में चंडीगढ़ के होटल में इन दोनों सितारों की संगीत उत्सव शुरू हुआ। इस दौरान दोनों कपल वास्तव में काफी प्यारे लग रहे हैं। जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हैं। इस फंक्शन में भारतीय क्रिकेट टीम भी शामिल हुई। टीम मोहाली में इंग्लैंड को हराने के बाद सीधे इस जोड़े को बधाई देने पहुंची थी। संगीत की धुन पर ऐसा कम ही शादियों में देखने को मिलता रहा है, जब दूल्हा और दुल्हन साधारण अदाओं में काफी खूबसूरत लग रहे हों। जिसमें संगीत की धुन ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। युवराज की संगीत सेरेमनी में उनके दोस्त अंगद बेदी, आयुष्मान खुराना और गायक रंजित बावा भी थे। जिन्होंने कई पंजाबी गाने गाये। टीममेट यहां भी इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सितारे आपके दोस्त हों और आपका कद उनसे भी ऊँचा हो। युवराज भारत के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं। इस मौके को विराट एंड कंपनी ने और यादगार बना दिया, जब टीम मोहाली से सीधे युवराज की शादी में शामिल होने पहुँच गयी। इस शादी में पूरी टेस्ट टीम शामिल हुई। तस्वीरें देखकर आप निराश नहीं होंगे। युवराज के पुराने साथी और भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले भी उनकी शादी में पहुंचे। सीनिक सेटिंग जैसाकि पहले ही सबको बताया गया था कि पहले ये शादी पंजाब के गुरूद्वारे में पंजाबी रीति से होगी। ये सेरेमनी फतेहगढ़ साहिब गाँव में हुई। पूरी पंजाबी रीति से नहाया ये उत्सव अपने आप में काफी शानदार रहा। जिसमें सजावटों में भी पंजाबी कल्चर देखने को मिला था। जिसमें युवराज की माँ के रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी का जोड़ा पूरी शादी में कोई चीज जो सबसे खासी चर्चा में रही थी, तो वह दूल्हे और दुल्हन का शादी का जोड़ा था। कुल मिलाकर शादी के जोड़े युवराज और हेजल आपकी नजरों में टिक जाते हैं। युवराज ने चूड़ीदार लाल शेरवानी और लाल पगड़ी और सेहरा पहन रखा था। वही हेजल ने काफी ज्यादा कढ़ाई हुए लहंगे को पहन रखा था। जिसका शेड्स गुलाबी और फुल स्लीव्स था। जिसमें उनका सिर कढ़े हुए दुपट्टे से ढका हुआ था। शादी के वेन्यू पर पहुँचना करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सभी लोग शादी जहां होनी थी वहां बुधवार की सुबह पहुंचे। यहां की तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत रहीं। शानदार मौका पूरे क्षेत्र को शादी के माहौल के हिसाब से सजाया गया था। खाने पीने के अलावा गुब्बारों की मदद से इस सजावट को काफी आधुनिक बनाया गया था। परिवार और दोस्त एक साथ इकठ्ठा हुए इस पूरी शादी की सबसे ख़ास बात ये रही कि इसमें युवराज और हेजल का पूरा परिवार और दोस्त इकठ्ठा हुआ। कई लोग प्राइवेट कारणों से इस शादी में नहीं आ पाए, लेकिन बाकी पूरा परिवार काफी खुश नजर आया। सभी अच्छी चीजों का एक अंतिम पड़ाव लम्बे समय तक अफेयर करने के बाद अंततः युवराज और हेजल शादी के बंधन में बंध गये। पूरी शादी सिख रीति-रिवाज से गुरूद्वारे में हुई। स्पोर्ट्सकीड़ा युवराज सिंह और हेजल कीच को उन्हें भविष्य में ख़ुशहाल रहने की शुभकामाएं देता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications