इस पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट मैचों में ज्यादा यादगार पारियां नहीं खेली हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में धौनी ने भारत के नजरिये से एक बेहद अहम पारी खेली थी। इस मैच में जीत के लिए भारत को 380 रन बनाने थे। मैच का आखिरी दिन था, भारत का स्कोर 180/5 था, जबकि 80 ओवर शेष बचे थे। धौनी व लक्ष्मण मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे, दोनों ने मिलकर 30 ओवर में 86 रन की साझेदारी की। लंच के बाद 20 ओवर का खेल बचा था, जो भारत के लिहाज से बेहद अहम था। लेकिन धौनी ने पुच्छले बल्लेबाजों के साथ मिलकर संघर्ष जारी रखा। हालांकि बारिश ने भारत को मैच बचाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई।
Edited by Staff Editor