धोनी के सम्पूर्ण करियर की सबसे बड़ी खासियत रही है कि उन्होंने मोर्चे से अगुवाई की है। ऐसा चेन्नई टेस्ट में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने 380 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम को भी बड़ा स्कोर बनाना था। लेकिन भारतीय टीम 196 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने 4 विकेट गवां चुकी थी। तब धोनी ने विराट के साथ मिलकर 128 व डेब्यू कर रहे भुवी के साथ 140 रन की साझेदारी निभाई। धोनी ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए इस मैच में 265 गेंदों पर 224 रन की पारी खेली, जिसमें 24 चौके व 6 लगाए। धोनी की इस पारी ने भारतीय टीम इस मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Edited by Staff Editor