113 रन नाबाद बनाम पाकिस्तान, चेन्नई-2012
धोनी की ये पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि भारत ये मुकाबला हार गया था, जो धोनी के चलने पर कम ही होता है। धोनी मैदान पर तब उतरे थे, जब टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और उसके 29 रनों पर 5 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गये। लेकिन कप्तान ने बेहतरीन पारी खेली। 125 गेंदों में धोनी ने 113 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुए इस पारी में उन्होंने 7 चौके व 3 छक्के लगाये थे। जिसमें रैना के साथ 75 व आश्विन के साथ 125 रन साझेदारी भी शामिल थी। भारत ने 50 ओवर में 227/6 का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन पाकिस्तान ने मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया था।
Edited by Staff Editor