कई कांटे की टक्कर वाले मैचों में भारत की जीत के हीरो रहे हैं सुरैश रैना
Advertisement
सुरेश रैना का मिडविकेट पर घातक पिक-अप शॉट और कवर पर इनसाइड-आउट ड्राइव देखकर साफ समझा जा सकता है कि उनके अंदर कितना क्लासिक क्रिकेट है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को मैदान पर खेलते देखना क्रिकेट फैन्स के लिए मनोरंजन से भरपूर रहा है। पिछले दशक में भारतीय बल्लेबाजी के मध्यक्रम की मजबूत कड़ी रहे हैं सुरेश रैना।
आइये जानते हैं रैना की 10 सर्वश्रेष्ठ पारियां कौन सी रही हैं:
#10. इंग्लैंड के खिलाफ 81* रन (फरीदाबाद, 2006)
इंग्लैंड के 227 रनों के जवाब में भारत के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। 25वें ओवर तक भारत सिर्फ 92 रन बना सका था। पिच स्लो थी और बल्लेबाजों को दिक्कत पेश आ रही थी।
ऐसी परिस्थिति में अपने करियर का 8वां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे रैना ने खुद को बखूबी साबित करके दिखाया। उस वक्त रैना सिर्फ 19 साल के थे। इस मौके पर रैना का साथ निभाया महेंद्र सिंह धोनी ने।
बॉडी लैंग्वेज से शांत और विकेटों के बीच तेजी से रन लेने की क्षमता के बल पर इस जोड़ी ने मैच जिताने वाली साझेदारी की। धोनी के आउट होने के बाद भी रैना डटे रहे और फिर इरफान पठान के साथ मिलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। रैना ने इस मैच में वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और वह भी अपने खास अंदाज में।