कई कांटे की टक्कर वाले मैचों में भारत की जीत के हीरो रहे हैं सुरैश रैना
#9. बांग्लादेश के खिलाफ 116* (कराची, 2008)
मौका था एशिया कप का। विकेट फ्लैट था। बांग्लादेश ने 283 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत 2 विकेट गंवाकर 56 रन बना चुका था।
पिछली 2 पारियों में रैना 101 रन और 84 रन का नॉक खेल चुके थे। इस बार रैना ने गौतम गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़े और इसके बाद युवराज सिंह के साथ भारत को जीत तक ले गए। इस मैच में रैना ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया।