Ad
फ्लैट विकेट को ध्यान में रखते हुए भी श्रीलंका की पहली पारी के 642 रनों का पीछा, काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन सहवाग और तेंदुलकर की साझेदारी ने भारत के लिए चीजें आसान कर दीं। साथ ही, रैना ने तेंदुलकर के साथ 256 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। यह रैना का पहला टेस्ट मैच था और अपने पहले ही मैच में रैना ने शतक जमा डाला। भारत ने पहली पारी में 707 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा।
Edited by Staff Editor