Ad
शॉर्ट-पिच बोलिंग के खिलाफ कमजोर खेल के चलते रैना को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, रैना ने इंग्लैंड की मजबूत पेस बोलिंग के सामने शतक जमाकर सबका मुंह बंद कर दिया। रैना 24वें ओवर में खेलने उतरे। भारत की स्थिति भी ठीक थी। धोनी के साथ मिलकर उन्होंने विकेटों के बीच तेजी से रन बटोरे और खराब डिलिवरीज पर बाउंड्रीज भी लगाईं। रैना ने 20 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की और 47वें ओवर में जब तक वह वापस लौटे, तब तक इंग्लैंड मैच में वापसी की उम्मीद छोड़ चुका था।
Edited by Staff Editor