आपको सचिन तेंदुलकर का स्टेट ड्राइव याद होगा। सचिन तेजी से आते हुए गेंद को गेंदबाज की ही दिशा में हल्के से पुश करते हैं और गेंद तेजी से भागते हुए सीमा रेखा को पार कर जाता है। यह दर्शनीय स्ट्रोक जब सचिन खेलते थे तो दर्शकों को एक सुखद एहसास होता था। यही एहसास वीवीएल लक्ष्मण के फ्लिक, सौरव गांगुली के कवर ड्राइव और राहुल द्रविड़ के स्कावयर कट को देखने पर भी होता था।
भले ही आज के युग के क्रिकेट में गेंदबाजों पर जमकर आक्रमण करना बल्लेबाजों का प्रमुख अस्त्र हो चुका है लेकिन 'टाइमिंग' अब भी बल्लेबाजी कौशल का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। हालांकि विश्व में ऐसे कुछ ही बल्लेबाज हैं जिनकी टाइमिंग क्षमता बहुत अच्छी है लेकिन यही क्षमता उन्हें 'विशेष' बनाती है। वर्तमान युग में कई ऐसे बल्लेबाज उभरे हैं जो गेंद के उत्कृष्ट टाइमर होने के साथ-साथ गेंद के अच्छे स्ट्रोकर भी हैं।
तो आज चर्चा हालिया समय के 10 ऐसे बेहतरीन बल्लेबाजों की जिनकी टाइमिंग क्षमता शानदार है।
शॉन मार्श
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श के बारे में बहुत सी अच्छी बातें की जा सकती है। निश्चित तौर पर वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग क्षमता रखने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पदार्पण के समय ही मार्श ने अपनी इस क्षमता से दुनिया को रूबरू करा दिया था। वह गेंद के एक स्वीट टाइमर हैं और बिना आक्रामक हुए ही अपने टाइमिंग की बदौलत तेजी से रन बनाते हैं।
हालांकि मार्श लंबे शॉट्स भी खेल सकते हैं लेकिन उनका गेंद को धीरे से ढकेल कर सीमापार भेजना क्रिकेट प्रेमियों के आंखों को सुकून देता है।