भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कभी-कभी एक अपरंपरागत बल्लेबाज लगते हैं, जब वह गेंद पर क्रूरता से प्रहार करते हैं। लेकिन वह गेंद के एक स्वीट टाइमर भी हैं और उनका आफसाइड में खेला गया ड्राइव देखने वाला होता है। खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ वह बार-बार कवर ड्राइव खेलते हैं, जो दर्शकों का मन मोह लेता है। इसके अलावा धवन स्पिनर्स पर स्क्वायर लेग पर 'पिक अप शॉट' भी बहुत अच्छा खेलते हैं। आसान दिखने वाला यह शॉट खेलने में काफी कठिन होता है और इसमें खिलाड़ी को सही समय पर गेंद को हिट करने की आवश्यकता होती है। लेकिन धवन इसे बखूबी खेल लेते हैं।
Edited by Staff Editor