ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने क्रिकेट जावन की शुरूआत एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी लेकिन पिछले दो वर्षों से वह इंग्लैंड के निचले क्रम में खेल रहे हैं। हालांकि कभी भी उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर संदेह नहीं किया गया। हर कोई जानता है कि नए गेंद को टाइम करना पुरानी गेंद के मुकाबले आसान होता है। क्योंकि जब गेंद पुरानी और नरम हो जाती है तो उसे खेलने के लिए कुछ खास कुशलता की आवश्यकता होता है। हालांकि इस संबंध में मोईन अली अलग हैं। भले ही अब वह गेंद के पुरानी हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन वह पुरानी गेंद को भी उतने ही आसानी से टाइमिंग करते हैं जितनी वे नई गेंद को करते थे। जब वह फॉर्म में होते हैं तो उनके शॉट्स देखना एक सुखद एहसास होता है।
Edited by Staff Editor