पिछले एक दशक से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले सभी बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट दोनों में सबसे प्रभावशाली रहे हैं। अमला एक शांत दिमाग के खिलाड़ी हैं और मैदान पर भी वह अपने स्वभाव के अनुरुप 'कूल' ही रहते हैं। वह गेंदबाजों के क्रोध और स्लेजिंग का जवाब भी अपनी सही टाइमिंग वाली बल्लेबाजी से देते हैं। लेग साइड में कलाईयों के सहारे लगाया गया फ्लिक अमला का सबसे पसंदीदा शॉट है और यह शॉट पूर्व के कई महान बल्लेबाजों की याद दिलाता है।
Edited by Staff Editor