#6 श्रीलंका के मैदान में खेलने से इनकार
साल 1996 के वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे थे। उस साल की शुरुआत में श्रीलंका के विद्रोही संगठन एलटीटीई ने वहां के सेंट्रल बैंक पर बमबारी की थी। इस वजह से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ की टीम ने श्रीलंका में श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ़ अपने-अपने ग्रुप मैच खेलने से इनकार कर दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका की टीम को इन दोनों मैच के पूरे अंक दे दिए गए। श्रीलंका ने उस साल वर्ल्ड कप जीता था।
#5 2011 वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी – असली या नकली?
साल 2011 में करीब 28 साल बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया था। मीडिया की ख़बरों के मुताबिक जो ट्रॉफ़ी भारतीय टीम को प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में दी गई थी वो असली नहीं थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब असली ट्रॉफ़ी कोलंबो से मुंबई लाई जा रही थी, तब मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उसे जब्त कर लिया था, क्योंकि उस ट्रॉफ़ी पर आयात शुल्क नहीं दिया गया था। कप्तान धोनी को जो ट्रॉफ़ी सौंपी गई थी वो पुरानी ट्रॉफ़ी से देखने में थोड़ी अलग थी। ऐसे में शक होना लाज़मी हैं। हालांकि आईसीसी के तत्कालीन सीईओ हारून लोगार्ट ने ऐसी ख़बरों से इनकार किया था, लेकिन वो ये नहीं बता पाए कि नई और पुरानी ट्रॉफ़ी दिखने में अलग क्यों है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।