वर्ल्ड कप इतिहास के 10 सबसे बड़े विवाद

2015 Cricket World Cup Countdown

#4 2007 वर्ल्ड कप फ़ाइनल के दौरान अंधेरा

Ad
Enter caption

आईसीसी वर्ल्ड कप 2007 का फ़ाइनल मैच ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल में खेला जा रहा था उस वक़्त स्टेडियम में करीब 28 हज़ार दर्शक मौजूद थे। इस मैदान में फ़्लड लाइड की कोई व्यवस्था नहीं थी। बारिश और दिन में अंधेरा छा जाने के कारण ये मैच बाधित हुआ था। इस वजह से मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीत लिया, लेकिन मैदान में अंधेरा छा जाने और फ़्लड लाइट का इंतज़ाम न होने की वजह से आयोजकों की काफ़ी फजीहत हुई थी।


#3 बारिश को लेकर नियम

Enter caption

1992 वर्ल्ड कप के दौरान एक अजीब ओ ग़रीब घटना हुई थी। सेमीफ़ाइनल मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 45 ओवर में 252 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ़्रीका ने रन बनाना शुरु किया। आख़िरी 13 गेंदों में दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 22 रन बनाने की ज़रूरत थी, लेकिन तेज़ बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुईस नियम (मोस्‍ट प्रोडक्‍टिव ओवर्स नियम) लग गया । दक्षिण अफ़्रीका को अब 1 गेंद में 22 रन बनाने थे जो कि कतई मुमकिन नहीं था। दक्षिण अफ़्रीका ये मैच हार गया। इस मैच के बाद इस नियम की काफ़ी आलोचना हुई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications