IPL इतिहास में रनों के लिहाज़ से 10 सबसे बड़ी जीत

आईपीएल के आंकड़ों पर नज़र डालते हुए आज बारी है सबसे बड़े अंतर से दर्ज की हुई जीतों के संक्षिप्त विवरण की। देखना रोचक होगा कैसे बड़े बड़े बल्लेबाज भी बड़े स्कोर के दवाब के सामने घुटने टेकते नज़र आये।

#1 मुंबई इंडियंस vs दिल्ली डेयरडेविल्स - 146 रन

आईपीएल इतिहास की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में मुंबई ने दिल्ली पर 146 रन से जीत हासिल की थी। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के सामने लिंडन सिमन्स के 66 रन की मदद से 213 रन का लक्ष्य रखा था।जवाब में दिल्ली महज़ 66 पर सिमट गई थी। दिल्ली की ओर से एकमात्र बल्लेबाज करुण नायर ही 10 रन का आंकड़ा पार कर पाए थे।

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात लॉयंस - 144 रन

इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 संस्करण के 44वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के 109 और एबी डीविलियर्स के नाबाद 129 रन की बदौलत 248 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लॉयंस महज़ 104 रन पर ढेर हो गई। गुजरात की ओर से सिर्फ आरोन फिंच(37) ,ब्रेंडन मैकुलम (21) ही रन जोड़ने में कुछ योगदान दे पाए।

#3 कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 140 रन

आईपीएल के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकुलम की 158 रन की नाबाद पारी की मदद से कोलकाता ने 223 रन का लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा। बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राहुल द्रविड़ , विराट कोहली , मार्क बाउचर ,वसीम जाफ़र ,जैक कैलिस जैसे खिलाडियों का बल्ला भी नहीं चल सका। प्रवीन कुमार के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के पार भी रन बटोर नहीं पाया। इस तरह बैंगलोर 82 रन पर ऑल आउट हो गई और कोलकाता 140 रन से मैच जीतने में कामयाब रही।

#4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs किंग्स XI पंजाब - 138 रन

6 मई को खेले गए 2015 संस्करण के 40वें मैच में क्रिस गेल के 117 और एबी डीविलियर्स के 47* रन की मदद से बैंगलोर ने 226 रन बनाये जिसके जवाब में पंजाब महज़ 88 रन पर ढेर हो गई। पंजाब की ओर से सिर्फ अक्षर पटेल(40) और ऋद्धिमान साहा(13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए, इनके अलावा कोई बल्लेबाज 8 रन तक नहीं बना पाया। इस मैच में मिशेल स्टार्क और एस अरविंद ने 4-4 विकेट झटके थे।

#5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पुणे वॉरियर्स इंडिया - 130 रन

ये इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का वो मैच था जिसमें क्रिस गेल ने 175* रन की पारी खेल सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा दिये 264 रन के लक्ष्य के जवाब में पुणे महज़ 133 रन ही बना सकी , जिसके चलते बैंगलोर ने 130 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

अन्य मैच जिनमें बड़े अंतर से जीत दर्ज हुई:

विजेता टीम (जीत का अंतर ) #6 किंग्स इलेवन पंजाब 111 रन vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

#7 राजस्थान रॉयल्स 105 रन vs दिल्ली डेयरडेविल्स #8 मुंबई इंडियंस 98 रन vs दिल्ली डेयरडेविल्स #9 चेन्नई सुपर किंग्स 97 रन vs किंग्स XI पंजाब #10 दिल्ली डेयरडेविल्स 97 रन vs पुणे सुपरजाएंट

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications