Ad
क्रिकेट के भगवान के हमशक्ल बलवीर चंद हैं। सचिन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी परिचय के मोहताज़ नहीं है। वह ब्रेडमैन को चुनौती देने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। टेस्ट और वनडे के बल्लेबाज़ी के सभी रिकॉर्ड सचिन के नाम है। वह चाहे सबसे ज्यादा शतक बनाने का हो या फिर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो। सचिन का नाम सबसे ऊपर दर्ज है। वहीं बलवीर चंद का करियर सचिन के हमशक्ल के तौर पर ही रहा है। चंद को MRF, तोशिबा, रेनोल्ड्स और TVS जैसे कई विज्ञापनों में सचिन के बॉडी डबल के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। लेखक-राजदीप पुरी, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor