Ad
पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स की शक्ल मशहूर रैपर पिटबुल से मिलता जुलता है। गिब्स को उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है। 300 से ज्यादा वनडे और टेस्ट मैच में नजर आने वाले गिब्स के नाम कई रिकॉर्ड हैं। उनकी सबसे यादगार पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की है। इस मैच में प्रोटेस ने 434 रन का सफल पीछा किया था। वहीं अरमांडो क्रिस्चियन पेरेज अका पिटबुल अमेरिका सुप्रसिद्ध रैपर हैं। वह पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं।
Edited by Staff Editor