कुमार संगकारा और महेला जयवर्द्धने जैसे खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में कोई बड़ा नाम नही रह गया है। इन दिग्गज खिलाड़ियों के जाने के बाद श्रीलंकाई टीम अब बेहद साधारण लगती है। हालांकि इन सबके बीच कुसल मेंडिस जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। कुसल की तकनीक काफी अच्छी है और वो काफी अच्छे से गेंदबाजों का सामना करते हैं। उनकी इसी खूबी ने उन्हे वर्ल्ड क्रिकेट का एक बेहतरीन बल्लेबाज बना दिया है। पल्लीकेले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 176 रनों की उनकी पारी काफी बेहतरीन थी। इससे उनकी काबिलियत का पता चलता है। हालांकि कुसल मेंडिस का टेस्ट मैचो में औसत 34.82 है। अगर उन्हे वर्ल्ड क्रिकेट का बेस्ट बैट्समैन बनना है तो फिर उनको अपना औसत 40 या उसके पार ले जाना होगा। अगर वो इसी तरह खेलते रहे तो निश्चित ही एक दिन दुनिया के बेस्ट बैट्समैन होंगे और उन्हे टीम की कप्तानी भी मिल सकती है।