इंग्लैंड टीम के मौजूदा सुपरस्टार बेन स्टोक्स का जन्म न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था। उनके पिता रग्बी के खिलाड़ी और कोच थे। स्टोक्स जब युवा ही थे तभी उनके पिता इंग्लैंड आ गये थे। साल 2009 बेन ने डरहम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। हालांकि सच्चाई ये भी है कि उनके पिता बाद में न्यूज़ीलैंड वापस चले गए थे। स्टोक्स ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से जल्द ही इंग्लैंड की टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया। मौजूदा समय में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। साथ ही स्टोक्स अकेले दम पर मैच बदलने की भी कुव्वत रखते हैं। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने अबतक 39 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 2429 व 1650 रन और 95 व 53 विकेट अपना नाम किये हैं। इसके अलावा वह विवादों का भी हिस्सा रहे हैं। लेखक- कोवाली तेजा, अनुवादक- जितेंद्र तिवारी