एड जॉएस पहले ऐसे आयरिश खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड व आयरलैंड के लिए अंतरर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलें हैं। बाएं हाथ के इस बेहतरीन बल्लेबाज का प्रदर्शन आयरलैंड के लिए खेलते हुए ज्यादा अच्छा रहा है। साल 2007 के आईसीसी विश्वकप और साल 2006-07 एशेज में जॉएस इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे थे। जॉएस ने लेकिन अपने देश की तरफ से खेलने का निर्णय लिया और वह आयरलैंड की तरफ से खेलने लगे। साल 2011 के विश्वकप में जॉएस ने आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया। जॉएस ने इंग्लैंड व आयरलैंड के लिए 71 वनडे मैचों में 2349 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 36.14 का रहा है।
Edited by Staff Editor