आयरलैंड के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बहुत ही कम समय में ही करियर में बड़े आयाम हासिल कर लिए थे। रैंकिन का खानदान भी क्रिकेट से जुड़ा रहा है। कमाल का प्रदर्शन करने की वजह से रैंकिन का चयन साल 2007 में आयरलैंड की टीम में हो गया था। इस विश्वकप में उन्हें 12 विकेट मिले। साल 2012 में रैंकिन दुनिया के उभरते हुए बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे और इसी वर्ष से वह इंग्लैंड की टीम में शामिल हो गये। जहां इंग्लैंड की तरफ से वह साल 2013-14 के एशेज सीरीज में भी खेले। हालांकि कम मौके मिलने की वजह से वह एक बार फिर आयरलैंड वापस आ गये। रैंकिन ने अबतक 46 वनडे और 26 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 57 व 28 विकेट लिए हैं।
Edited by Staff Editor