ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन युवा क्रिकेटरों में से एक नाम मैट रैन्शा है, इंग्लैंड के यॉर्कशायर में जन्में रेंशा का परिवार न्यूजीलैंड में सेटल हो गया था। उनकी उम्र जब 7 वर्ष थी, तभी उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया। जहां कुईंसलैंड के लिए वह खेलने लगे। रेंशा ने अपनी टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिसका इनाम उन्हें साल 2016 में मिला जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के लिए कंगारू टीम में हुआ। जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। हालांकि रैन्शा ने अपनी सबसे यादगार पारी साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 184 रन बनाकर खेला था। इसके अलावा भारतीय स्पिनर जोड़ी जडेजा और आश्विन का भी सामना उन्होंने डटकर किया था। 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 623 रन बनाये हैं।
Edited by Staff Editor