इसमें कोई दो राय नहीं है कि इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के लिए खेलने वाले आयरलैंड के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। बाएं हाथ के इस कमाल के बल्लेबाज़ ने साल 2006 में स्कॉटलैंड के खिलाफ आयरलैंड की तरफ से अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले मॉर्गन ने साल 2009 में इंग्लैंड का रुख किया। मॉर्गन ने बेहतरीन खेल दिखाया और उनका चयन इंग्लिश टीम में हो गया। साल 2014 में मॉर्गन को इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी भी मिल गयी। मॉर्गन इंग्लैंड के पहले ऐसे वनडे कप्तान हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 4 शतक बनाये हैं। इसके अलावा वह टी-20 टीम के भी कप्तान हैं। मॉर्गन ने 190 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 37.92 के औसत से 5801 रन बनाये हैं।
Edited by Staff Editor