इंग्लैंड के सबसे लोकप्रिय कप्तानों में से एक एंड्रू स्ट्रास का जन्म जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। उनकी उम्र जब 6 वर्ष थी, तभी उनका परिवार इंग्लैंड आ गया था। हालांकि उन्होंने अपने शुरूआती करियर में सिडनी और एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में भी बिताया है। 1998 में स्ट्रास ने मिडिलसेक्स की तरफ अपना डेब्यू किया और लगातार रन बनाये। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को साल 2003 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलने को मिला। इंग्लैंड के लिए 9 वर्ष तक खेलने वाले स्ट्रास ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ खूब रन बनाये हैं। साथ ही बतौर कप्तान उन्होंने साल 2009 व 2011 के एशेज में टीम को जीत भी दिलाई थी। स्ट्रास ने 100 टेस्ट व 127 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 7037 और 4205 रन बनाये हैं।
Edited by Staff Editor