केविन पीटरसन आधुनिक क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ में से एक हैं, दक्षिण अफ्रीका में उनका जन्म हुआ और उन्होंने वहां के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया। इसी दौरान क्लाइव राइस की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने पीटरसन को नाटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने के लिए आमंत्रित किया। जहां केविन ने शानदार प्रदर्शन के बूते इंग्लैंड की टीम में जगह बना ली। पीटरसन आक्रामक बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं, और 2005 के एशेज सीरीज की जीत में उनकी भूमिका अहम रही। लय में होने पर केपी किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को नेस्तनाबूद कर सकते हैं। साथ ही उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों का भी असर नहीं पड़ता था। पीटरसन ने हर जगह अपनी बल्लेबाज़ी की छाप छोड़ी है। 104 टेस्ट व 136 वनडे मैचों में पीटरसन ने क्रमश: 8181 व 4440 रन बनाये हैं। हालांकि मौजूदा समय में वह इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे हैं।