10 क्रिकेटर जिनकी बायोपिक शानदार बन सकती है

peitersen-1473352930-800
#8 वीरेंदर सहवाग (भारत)
viru-1473421155-800

“नजफ़गढ़ के नवाब” संन्यास लेने के बाद सोशल नेटवर्किंग साईट पर मजेदार ट्वीट करके आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। ये डैशिंग बल्लेबाज़ अपने मजेदार बर्थ-डे विशेस और लोगों को ट्रोल करके सुर्खियाँ बन जाता है। उनके जवाब कमाल के होते हैं। दिल्ली के इस बल्लेबाज़ ने 2001 में भारत के लिए डेब्यू किया। उसके बाद अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाया। इसके बाद इसी साल वह भारत की तरफ से सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने। लोगो उन्हें वन-डे का विशेषज्ञ बल्लेबाज़ मानते थे। लेकिन सहवाग ने सबको गलत साबित करते हुए 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ और 2008 में प्रोटीज के खिलाफ तिहरा शतक बनाया। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। सहवाग और अख्तर में अक्सर मैदान पर कहासुनी होती रहती थी। पाकिस्तान में एक टेस्ट मैच में अख्तर लगातार सहवाग से कह रहे थे, “हुक मार के दिखा”। सहवाग ने अख्तर से अपने ही अंदाज में सचिन की तरफ इशारा करते हुए बोले, “नान स्ट्राइकर एंड पर तेरा बाप खड़ा है उसको बोल वह मार के दिखायेगा।” अगले ही ओवर में तेंदुलकर ने अख्तर की गेंद पर शानदार हुक शॉट से छक्का जड़ा। सहवाग अख्तर के पास जाकर बोले, “बेटा-बेटा होता है, बाप-बाप होता है।” साल 2011 में सहवाग ने वन-डे का सबसे बड़ा स्कोर विंडीज के खिलाफ 219 रन बनाया। बाद रोहित शर्मा ने उनके इस रिकॉर्ड को 2014 में तोड़ दिया। वह संन्यास लेने के बावजूद भी अपनी कहने में शरमाते नहीं हैं।