10 क्रिकेटर जिनकी बायोपिक शानदार बन सकती है

peitersen-1473352930-800
#7 शोएब अख्तर (पाकिस्तान)
akhtar-1473353079-800

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अपने समय के सबसे तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर को उनके एक्शन और बर्ताव के लिए लोग आज भी उन्हें याद रखते हैं। अख्तर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अधिकारिक तौर पर 161.3 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी। ये कारनामा उन्होंने साल 2003 के वर्ल्डकप में किया था। उनके सामने इंग्लैंड के ओपनर निक नाईट बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वह पहले ऐसे गेंदबाज़ थे, जिसने 100 mph की रफ्तार से गेंद फेंकी। 1999 में शोएब ने ईडन गार्डन में लगातार दो गेंदों पर राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर को बोल्ड किया था। अख्तर ने अपनी पेस से सचिन और द्रविड़ को चौंका दिया था। पाकिस्तानी टीम का नियमित सदस्य बनने के बाद अख्तर से अक्सर बोर्ड और साथी खिलाड़ियों से विवाद भी हुआ। अख्तर पर कराची में नेशनल कैंप में गाली-गलौच करने की वजह से पीसीबी ने उनके ऊपर 300,000 रुपये का जुर्माना ठोंका था। उनका पूरा करियर विवादों से भरा रहा। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को सफलता भी दिलाई।

App download animated image Get the free App now