पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अब तक अपने देश के इतिहास के सबसे दिग्गज आलराउंडर साबित हुए हैं। 1998 में अपना डेब्यू करने वाले आफरीदी काफी विध्वंसक बल्लेबाज़ माने जाते हैं। उन्होंने वनडे का सबसे तेज शतक बनाया था। जिसे 2014 में कोरी एंडरसन ने तोड़ा है। इस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने वन-डे में सबसे ज्यादा छक्का भी जड़े हैं। आफरीदी ने बाद में खुद को एक बेहतरीन स्पिनर के तौर पर भी निखारा। आफरीदी ने टेस्ट में 48 और वन-डे में 350 विकेट लिए हैं। साथ ही वह टी-20 में 92 मैचों में 92 विकेट ले चुके हैं। आफरीदी के साथ भी विवाद जुड़े रहे। नवम्बर 2005 में उन्हें 2 वनडे और 1 टेस्ट के लिए निलम्बित कर दिया गया था। साल 2011 में आफरीदी ने पीसीबी के विरोध में संन्यास ले लिया था। बाद में उनकी टीम में वापसी हुई। बोर्ड ने आफरीदी पर 4.5 मिलियन रुपये का जुर्माना भी लगाया था। अपने करियर के ढलान में आफरीदी पर भारतीय लोगों पर ज्यादा प्यार जताने के लिए भी आलोचना हुई। इसके अलावा उनका करियर बोर्ड के साथ रिश्तों की वजह से भी प्रभावित हुआ। 2013 में आफरीदी ने गयाना में हुए विंडीज के खिलाफ एक वन-डे में 12 रन देकर 7 विकेट लिए थे। जो वन-डे का बेहतरीन गेंदबाज़ी फिगर है। साल 2014 में आफरीदी ने “शाहिद आफरीदी फाउंडेशन ” बनाया। जिसका काम है पाकिस्तान में मेडिकल सुविधाओं और शिक्षा को बढ़ावा देना। 2015 में डू समथिंग के जरिये उन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाला क्रिकेटर बताया।