10 खिलाड़ी जिनके शानदार खेल के बाद भी उन्हें ज्यादा तारीफ नहीं मिली
Advertisement
क्रिकेट में सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है। प्लेयरों ने अपने आपको फैन्स और एक्सपर्ट की वाहवाही से स्थापित किया है। इन खिलाड़ियों के आंकड़े दूसरे खिलाड़ियों के लिए माइलस्टोन हैं, जिन्हें पार करने की वो कोशिश में लगे रहते हैं। इन प्लेयरों की बड़ी परफॉर्मैंस क्रिकेट में इतिहास का हिस्सा बन गई हैं।
लेकिन ऐसे बहुत से क्रिकेटर हैं, जो बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड थे, पर उनको ज्यादा वाहवाही नहीं मिल सकी। अपनी टीम के लिए उनका किया गया योगदान दूसरे प्लेयरों से कम याद किया जाता है।
नजर डालते हैं 10 खिलाड़ियों की लिस्ट पर जिनका करियर शानदार रहा, लेकिन उन्हें ज्यादा वाहवाही नहीं मिली:
#1 एलेक स्टीवर्ट
[caption id="attachment_14914" align="alignnone" width="594"] एलेक स्टीवर्ट[/caption]
एलेक स्टीवार्ट ने अपने 14 साल के करियर में 130 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने करीब 40 की औसत से 8500 रन बनाए। स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तौर पर उन्होंने 51 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47 की औसत से 9 शतक लगाए।
इसी संदर्भ में बात करें तो, माइकल एथर्टन, जिन्हें इंग्लैंड के मॉडर्न टाइम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनकी औसत स्टीवर्ट से उसी समय के दौरान 10 यूनिट कम थी। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी औसत लगभग 35 की थी, जो उनके समय के विकेटकीपर बल्लेबाजों से कहीं ज्यादा थी।
विकेटकीपर और कप्तान का रोल निभाने के बाद भी उन्होंने वो वाहवाही नहीं मिली जिसके वो हकदार थे, हालांकि ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उनको कुछ वाहवाही जरूर मिली। बतौर विकेटकीपर वनडे मैचों में उनके नाम सबसे ज्यादा शिकार है, जबकि टेस्ट मैचों में वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।