#10 वीवीएस लक्ष्मण
[caption id="attachment_14905" align="alignnone" width="594"] वीवीएस लक्ष्मण[/caption] अपने जबरदस्त खेल और कलाईयों के इस्तेमाल की वजह से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण 2000 के बाद टीम इंडिया की मशहूर लाइन अप का हिस्सा थे। आंकडे वीवीएस लक्ष्मण के टेलेंट को बयां नही कर सकते। अपनी बहुत बार अपने दम पर टीम की नैया पार लाई और खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। उन्होंने टीम इंडिया को तब मैच जिताए जब टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल हो जाता था। 2010 में मोहाली टेस्ट के दौरान चोटिल लक्ष्मण ने टीम को मुसीबत से बाहर निकाला। ये काफी दुखद है कि उन्हें जिस तरह की फेयरवेल मिलनी चाहिए थी और उन्हें नहीं मिली। लेखक- आद्य शर्मा, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor