10 खिलाड़ी जिनके शानदार खेल के बाद भी उन्हें ज्यादा तारीफ नहीं मिली

एलेक स्टीवर्ट

#2 गौतम गंभीर

[caption id="attachment_14913" align="alignnone" width="594"]गौतम गंभीर गौतम गंभीर[/caption] दिल्ली रणजी टीम के कप्तान गौतम गंभीर को खराब फॉर्म और चोट और मुरली विजय-शिखर धवन की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था। गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। 2007 से 2011 तक गंभीर की फॉर्म जबरदस्त रही थी। उन्होंने भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने में भूमिका अदा की। मौजूदा समय में गंभीर चयनकर्ताओं की सोच में ही नहीं हैं, गंभीर को पारी को संभालने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है। राहुल द्रविड़ के जाने के बाद गंभीर ने ये रोल बखूबी निभाया। वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में उनकी 97 रनों की पारी धोनी की 91 रनों की पारी के पीछे छिप गई। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने 75 रनों की पारी खेलकर मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। गंभीर को अपने प्रदर्शन का पूरा फल नहीं मिल पाया।