#3 जस्टिन लैंगर
[caption id="attachment_14912" align="alignnone" width="594"] जस्टिन लैंगर[/caption] 90 और 2000 के दशक में जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया की अपराजेय की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। मैथ्यू हेडन के ओपनिंग पार्टनर लैंगर ने 14 सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाए। उन्हें 2001 में ओपनिंग के लिए प्रोमोट किया गया था। मैथ्यू हेडन के साथ मिलकर वो ऑस्टेलिया के सबसे कामयाब ओपनिंग जो़ड़ी बने। रिकी पोंटिंग, गिलक्रिस्ट, मैक्ग्रा जैसे सितारों की मौजूदगी में उनकी चमक थोड़ी फीकी पड़ गई थी। लेकिन ओपनर बल्लेबाज के तौर पर उनका काफी अहम योगदान था। वो मैच पर कंट्रोल रखने और रन बनाते रहने में एक्सपर्ट थे। उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ जोड़ी बनाकर 5 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए। अपने करियर के शुरुआती 6 सालों में मात्र 8 टेस्ट मैच खेलने वाले अपने लैंगर ने अपने आपको रीइनवेंट किया।