#4 मिस्बाह उल हक
[caption id="attachment_14911" align="alignnone" width="594"] मिस्बाह उल हक[/caption] पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक इंटरनेशनल क्रिकेटर में लेट ब्लूमर रहे हैं। उन्होंने सभी फॉर्मट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो पाकिस्तान को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने के करीब आ ही गए थे, पर ऐसा नहीं हो पाया। 2010 में सामने आए मैच फिक्सिंग स्कैंडल के बाद से वो पाकिस्तान टीम की कमान संभाल रहे हैं। जबरदस्त डिफैंसिव तकनीक और हर स्थिति में रन बनाने की काबिलियत के कारण मिस्बाह की टेस्ट मैचों में 50 जबकि वनडे मैचों में 45 की औसत रही है। लगातार कई सालों से निरंतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें अपने ही देश में वो सम्मान नहीं मिलता, जिसके वो हकदार हैं। रनों का पीछा करते समय उनकी धीमी रफ्तार की वजह से मीड़िया और फैन्स उनका खूब मजाक बनाते हैं।