#5 स्टीफन फ्लैमिंग
[caption id="attachment_14910" align="alignnone" width="594"] स्टीफन फ्लैमिंग[/caption] बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीफन फ्लैमिंग न्यूजीलैंड के सबसे सफलतम कप्तान रहे हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 7 हजार और वनडे मैचों में 8 हजार रन बनाए हैं। अपने समय में वो न्यूजीलैंड की टीम के स्तंभ रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम में धुरंधरों की भरमार थी, जिसकी वजह से उन्हें वो शोहरत नहीं मिल पाई, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। दोनों ही फॉर्मेट्स में उन्होंने अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। सबसे पहले 7 हजार रन बनाने वाले वो न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज थे। टेस्ट मैचों में उनकी औसत 40 से ज्यादा की थी, जिसमें 9 शतक भी शामिल थे। टेस्ट के साथ-साथ वो सीमित ओवरों के भी बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होंने वनडे मैचों में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा करने वाले वो न्यूजीलैंड के एकलौते बल्लेबाज हैं।