#6 मार्क वॉ
[caption id="attachment_14909" align="alignnone" width="594"] मार्क वॉ[/caption] अफगान जूनियर के नाम से मशहूर मार्क वॉ ने स्टीव वॉ के 5 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरु किया। मार्क वॉ ने अपने भाई के दम पर टीम में जगह बनाई। मार्क वॉ अपने भाई स्टीव की परछाई में 11 साल तक क्रिकेट खेले। साल 2002 में उनकी टीम से छुट्टी कर दी गई। लेजी एलिगैंस की वजह से मशहूर वॉ ने अपने करियर के 20 टेस्ट शतक बनाए। उन्होंने अपने देश के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन उनके भाई का शानदार करियर और कप्तानी,टीम में धुरंधर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से उनको वो शोहरत हासिल नहीं हुई।
Edited by Staff Editor