#7 मखाया एंटिनी
[caption id="attachment_14908" align="alignnone" width="594"] मखाया एंटिनी[/caption] मखाया एंटिनी यूनाइटेट क्रिकेट बोर्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम की उपज हैं। मखाया को वाइट केप के मैदान से साउथ अफ्रीकी टीम में 20 साल की उम्र में जगह मिली। उन्होंने अपने शानदार करियर में शॉन पोलाक के बाद सबसे ज्यादा 400 विकेट लिए। अभी उनसे ज्यादा विकेट लेने का नाम शॉन पोलाक और डेल स्टेन के नाम है। हालांकि वो अपने देश में काफी चर्चित खिलाड़ी हैं। पर उन्हें अपने दूसरे साथियों जितनी वाहवाही नहीं मिली। एलेन डोनाल्ड के पतन और डेल स्टेन के उद्य के बीच मखाया की जबरदस्त गेंदबाजी की सफलता के बाद भी उन्हें वो लेजेंडरी दर्जा नहीं मिलना, जिसके वो हकदार हैं। उभरते हुए फास्ट बॉलिंग यूनिट के आ जाने के बाद हमेंशा हस्ते रहने वाले इस खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा। उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहा।