#8 नेथन एस्टल
[caption id="attachment_14907" align="alignnone" width="594"] नेथन एस्टल[/caption] नेथन एस्टल ने 15 साल पहले वही किया जो तब के दूसरे विध्वंसक बल्लेबाज किया करते थे। टी-20 के लिए बने इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआती ओवरों में धाकड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपने वनडे करियर में 16 सेंचुरी के साथ 7000 से ज्यादा रन बनाए और 99 विकेट लिए। एस्टल उस समय की न्यूजीलैंड की टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे। लेकिन वो अपने समय के दूसरे खिलाड़ियों जितने फेमस नहीं हुए। उन्होंने विपरित हालत में टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली। उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जबरदस्त परफॉर्मैंस और कई रिकॉर्डों के साथ दर्ज है। वो एक बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी भी थे। उन्होंने 81 टेस्ट मैच खेलकर अपने देश की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने वाले एस्टल ने 11 शतक लगाए। उनके नाम सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड भी दर्ज है।