विराट कोहली, डेल स्टेन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स जैसे कुछ खिलाड़ी इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। कुछ इसी तरहकुमार संगकारा, मुरलीधरन, जैक्स कैलिस आदि इससे पहले वाले पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते थे।
आसान भाषा में बोला जाये तो हर पीढ़ी में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते है जो अपनी पीढ़ी के अन्य खिलाड़ियों से अलग होते हैं। प्रशंसक हमेशा सोचते हैं कि दो अलग-अलग युग के खिलाड़ियों के बीच टकराव होता तो कौन किसपर हावी हो सकता है।
आज ऐसे ही 10 मुकाबलों की बात करेंगे जो दो अलग-अलग पीढ़ी के खिलाड़ियों के बीच होता तो दिलचस्प लगता
मैथ्यू हेडन बनाम रविचंद्रन अश्विन भारत में
पिछले कुछ दशकों में सभी टीमों में कई बार भारत का दौरा किया। मेहमान टीम के बल्लेबाजों को हमेशा भारतीय गेंदबाजों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। किसी बल्लेबाज ने आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया है और खासकर स्पिनरों पर चढ़ कर खेला है तो वह बल्लेबाज मैथ्यू हेडन है।
अपने घर से बाहर हेडन ने सिर्फ एक ही देश में 1000 से ज्यादा रन बनाये हैं और वह जगह भारत ही है। भारत में खेली 11 पारियों में हेडन ने 1027 रन बनाने हैं। 2001 की टेस्ट सीरीज के दौरान जब हरभजन सिंह के गेंदबाजी का तोड़ किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास नहीं था लेकिन उस दौरे में भी हेडन ने 109.8 की औसत से 549 रन बनाये थे। इससे भारतीय सरजमीं पर भारतीय स्पिनरों के सामने उनका दबदबा समझ आता है।
उस सीरीज के करीब 15 साल बाद भारत के पास अश्विन जैसा स्पिनर है जो भारतीय सरजमीं पर हरभजन सिंह से भी अच्छा गेंदबाज माना जाता है। क्या अश्विन उस समय हेडन को रोक पाते? चेन्नई सुपरकिंग्स के दोनों पूर्व खिलाड़ियों में कौन किस पर भारी पड़ता?