आपको याद है जब कुमार संगकारा ने क्रिकेट ऑल-स्टार्स टूर्नामेंट में एम्ब्रोस की शॉर्ट गेंद पर छक्का जमाया था? वह शायद एक मात्र मौका था जब किसी बल्लेबाज ने एम्ब्रोस को इतनी आसानी से छक्का जड़ा था। अंटीगुआ का यह तेज गेंदबाज अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता था जो अपनी गति, उछाला और सटीक दिशा से बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं देता था। एम्ब्रोस ने अपने करियर में खेले 98 टेस्ट में 20.98 की औसत से 405 विकेट हासिल किये थे।
दूसरी तरफ संगकारा भी अपनी पीढ़ी के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाते थे और उन्होंने सभी गेंदबाजों का डट कर सामना किया। टेस्ट से संन्यास लेने से पहले संगकारा ने 57.4 की औसत से 12000 से रन बनाये थे।
विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज और सबसे खतरनाक गेंदबाज अगर आमने-सामने होता तो मुकाबला देखने लायक होता।
लेखक- विग्नेश अनंथसुब्रमण्यम
अनुवादक- ऋषिकेश सिंह